“12th Fail” students के लिए सबसे बेहतरीन फिल्म|2023 की सबसे बेहतरीन फिल्म

12th fail

अगर आप एक Student है तो यह फिल्म आप को जरूर देखनी चाहिए । 12th Fail एक ऐसी फिल्म है जिसमे एक UPSC की तैयारी करने वाले student की असल लाइफ को दर्शाती है। ( इसे भी पढे: 2024 मे साउथ की रिलीज होने वाली 10 सबसे बेहतरीन फिल्मे )

12th fail

12th fail एक ऐसी फिल्म है जो उन लोगों को काफी ज्यादा प्रेरित करती है जो UPSC या फिर civils की तैयारी करते हो। इस फिल्म मे दर्शाया है की केसे एक छोटे से गाव का लड़का आगे जा कर केसे एक IPS ऑफिसर बनता है।

12th Fail फिल्म की असल कहानी:


यह फिल्म मनोज कुमार शर्मा के असल जीवन से इन्सपाइर है। इस फिल्म मे जो भी दिखाया गया है, वो मनोज कुमार शर्मा के असल जीवन मे घट चुका है। यह फिल्म काफी ईमोशनल है। 12th fail फिल्म के टाइटल से ही पता चल जाता है कोई 12वी fail है। इस फिल्म मे दर्शाया गया है की श्री मनोज कुमार शर्मा 12th fail होने के बावजूद केसे एक IPS ऑफिसर बने। उन्हे IPS ऑफिसर बन ने से पहले कीन कीन मुसकीलों से सामना करना पड़ा था।

मनोज कुमार शर्मा केसे अपना सपना पूरा करना के लिए अपने गाव से काफी दूर चले जाते है, वहा पहोचने से पहले ही उनका बेग चोरी हो जाता है। एक से बढ़ कर एक मुसीबते उसके लाइफ मे आती है पर वो हार कभी नहीं मानता। मनोज कुमार शर्मा ने अपने UPSC के चार अटेम्प्ट दिए थे ओर आखरी अटेम्प्ट मे वे सिलेक्ट हुआ थे। यह फिल्म गरीब वर्ग के students को काफी प्रेरित करती है।

Screenshot 2024 01 11 121149

मनोज के घर की परिसतिथि अच्छी नहीं थी, उसके घर पर खाना तक खाने को नहीं था, पैसे भी नहीं थे। एक तरफ उसे अपने घर की चिंता थी तो अवही दूसरी ओर उसके पढ़ाई मे लगने वाले खर्चे की। पढ़ाई के दोरन उन्हे कुछ ऐसे दोस्त मिलते है जो, उनको काफी ज्यादा मदद करते है उन्ही मे से एक है, श्रद्धा। श्रद्धा नाम की यह लड़की आगे जा कर उनकी वाइफ बनती है।

इस फिल्म मे मनोज कुमार शर्मा को रोल vikrant Massey ने निभाया है ओर श्रद्धा का रोल Medha Shankr ने निभाया है। दोनों ही ऐक्टर ने अपना अपना रोल बखूबी निभाया है। इस फिल्म के रिलीज के बाद काफी पसंद किया जा रहा है, इस फिल्म के छोटे छोटे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर काफी शेयर कीये जा रहे है। कहा जा रहा है की यह फिल्म 2023 की सबसे बेस्ट फिल्म है।

Screenshot 2024 01 11 121038

इस फिल्म को जिस तरीके से लोगों के सामने रखा गया है वह काबिल्य तारीफ है। इस फिल्म की शूटिंग, कास्टिंग, स्टोरी गजब है। मुझे नहीं पता की इस फिलमं को अअपने देखा है की नहीं पर मे कहना चाहूँगा की आपको एक बार तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए । इस फिल्म की माध्यम से उच्च वर्ग के लोगों तक यह बात तो अवश्य पहुच ही गई की, जब एक मिडल क्लास परिवार का लड़का जब अपना सपना पूरा करना का ढ़ान ले तो फिर वह कुछ भी कर सकता है।

फिल्म मे मनोज कुमार को तरह तरह के काम करते हुए दिखाया गया है, क्यू की उसके पास कोचिंग तक के पैसे नहीं थे, तो उसे काम करना ही पड़ा, उसके पास इसके अलावा कोई भी दूसरा रास्ता नहीं था। हम नहीं जानते की यह फिल्म youtube पर मोजूद है की नहीं पर ओर हम यह भी नहीं जानते की यह फिल्म ott के किसी प्लेटफॉर्म पर है या फिर नहीं। पर हमारा तो बस यह ही कहना है की आपको एक बार तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए।

करीब दो घंटे की यह फिल्म कोई भी देखेगा तो उसके आँखों मे अवश्य पानी आ ही जाएगा.