Anushka Sharma Pregnancy | Virat Kohli जल्द बनेंगे दूसरे बच्चे के पिता ☺️। जानिए कब मिलेगी गुड न्यूज !

Anushka Sharma Pregnancy

Anushka Sharma Pregnancy:


दोस्तों bollywood की actress ओर Virat Kohli की wife इन दिनों काफी चर्चा मे है, इसके पीछे का कारन यह बताया जा रहा है की वे दुबारा मा बन ने वाली है, इस के ऊपर अभी तक Anushka Sharma की तरफ से कोई ऑफिसियल बयान सामने तो नहीं आया है। Also read This : Mr Indian Hacker You Tube से कितना कमाते है ? | Mr. Indian Hacker के पास है, 7 करोड़ का स्टूडियो 😧 )

खबर आई थी की पिछले कुछ दिनों से Anushka Sharma ओर Virat Kohli दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रहे थे, Anushka Sharma को कई बार Baby Bump के साथ देखा गया था। लेकिन अब यह कन्फर्म किया गया है, Anushka Sharma Pregnancy की बात सच है, Anushka Sharma दूसरे बच्चे की माँ बन ने वाली है। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने शनिवार को लाइव आकर बताया कि अनुष्का दूसरे बच्चे की मां बनने वाली है।

virat kohli

एबी डिविलियर्स ने इस बात का खुलासा शनिवार को अपने youtube channel पर किया, कहा की ” विराट कोहली फिलहाल अपनी फैमिली के साथ वक्त बीता रहे हैं और अनुष्का शर्मा अपने दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही हैं ” इसके बाद जब एक यूजर न उनसे virat kohli के 2nd टेस्ट मैच से हट ने के बारेमे पूछा ।

एबी डिविलियर्स ने इसके ऊपर आगे कहा की, ” ‘मैंने उन्हें टेक्स्ट किया था, उनसे सुना था। मुझे इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। वह फिलहाल अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बीता रहे हैं। वह ठीक हैं, वह अच्छा कर रहे हैं। हां, उनका दूसरा बच्चा आने वाला है। हम उन्हें मिस करते हैं। लेकिन उन्होंने बिल्कुल सही फैसला लिया है। हमें उन्हें इस बात के लिए जज नहीं करना चाहिए। “

Screenshot 2024 02 04 123851

एबी डिविलियर्स के मुताबीत, anushka sharma pregnancy की बात सच है, वे अभी ढिक है, यह बात सामने आने के बाद virat kohli ओर Anushka Sharma यह गुड न्यूज कब देंगे, हालाकी अभी तक दोनों की तरफ कोई ऑफिसियल खबर नहीं आई है। Virat Kohli ओर Anushka Sharma, 2021 मे एक बेटी के माता पिता बने थे, जिसका नाम वामीका है।