Table of Contents
ToggleHanuman Trailer announcement:
इस फिल्म के टीजर ने धूम मचा दी थी। ‘Hanuman’ मूवी का कल एक video रिलीज किया गया जिसमे फिल्म के Official Trailer की डेट का ऐलान किया गया , यह फिल्म का ट्रैलर Tuesday, 19th December 2023 को आनेवाला है । { Also Read this : Dunki movie Advance booking Open from 16 december }
यह एक Telugu फिल्म होने वाली है जीसे Prasath Verma ने लिखीत ओर निर्मितकिया है। इस फिल्म मे तेजा सज्जा लीड रोल मे देखने को मिलेगे । इस मूवी का बजट 16 करोड़ रूपए है। फिल्म के vfx आदिपुरुष मूवी के मुकाबले फैंस को काफी पसंद आ रहें हैं। यह फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। “Hanuman “के रूप में तेजा सज्जा ,”मीनाक्षी “के रूप में अमृता अय्यर , “वरालक्ष्मी सरथकुमार” “अंजम्मा “के रूप में “माइकल “के रूप में विनय राय ,वेननेला किशोर ,सत्य ,गेटप सरिनु ,राज दीपक शेट्टी जेस लोग इस फिल्म से जुड़े है
Languages:
प्रशांत वर्मा की अपकमिंग फिल्म “Hanuman” के Trailer की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. ये फिल्म दुनियाभर में 11 भाषाओं में रिलीज होने वाली है। यह एक तेलुगु फिल्म है जो दूसरे भाषा मे डब की जाएगी। यह फिल्म 12 जनवरी 2024, संक्रांति पर आ रही है। इस तेलुगु, हिंदी, मराठी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, अंग्रेजी, स्पेनिश, कोरियाई, चीनी और जापानी सहित कई भाषाओं में रिलीज होगी।
Director:
साउथ सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर प्रशांत वर्मा (Prasanth Varma) पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘Hanuman’ को लेकर काफी सुर्खियों में हैं.
प्रशांत वर्मा एक सिनेमेटिक यूनिवर्स बना रहे हैं और ‘Hanuman’ इस यूनिवर्स का ही एक हिस्सा है। इस अपकमिंग फिल्म का टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जिसके बाद से लोग इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं, हालांकि अब फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है.
‘Hanuman’ फिल्म की घोषणा साल 2021 में की गई थी। दो साल बाद भी इस फिल्म पर काम चल रहा है। फिल्म के निर्देशक ने ट्विटर पर ‘Hanuman’ का पोस्टर साझा किया। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘मैंने इस फिल्म पर अपने जीवन के दो साल बिताए हैं और आपको सर्वश्रेष्ठ देने के लिए छह महीने और खर्च करने के लिए तैयार हूं। यह फिल्म अगले साल संक्रांति पर रिलीज होगी।’
Fans का इंतजार हुव खत्म:
‘Hanuman’ फिल्म का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़ा हुआ है।’Hanuman’ का टीजर बीते साल नवंबर में जारी किया गया था, जिसे देख फैंस काफी उत्साहित हो गए थे। फैंस बेसब्री से इस फिल्म के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। मूझे भी इस फिल्म का टीज़र बहुत पसंद आया था ।
अब फैंस के लिए खुशखबरी है। फिल्म के Trailer की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। तेलुगू निर्देशक प्रशांत वर्मा (Prasanth Verma ) ने पैन इंडिया फिल्म ‘Hanuman’ का पोस्टर साझा करते हुए नई रिलीज डेट की घोषणा की है। यह फिल्म अगले साल संक्रांति के अवसर पर 12 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।