Jawan ने Nelflix के तोड़ दिए रेकॉर्ड्स

jawan

Table of Contents

Jawan:

दोस्तों Jawan एक ऐसी मूवी है जिसमे भारतीय सिनेमा मे तहलका मचा दिया। ये मूवी सभी को बेहत ही पसंद आई, इस मूवी की स्टोरी, एक्शन ओर किरदार सभी को बेहत ही पसंद आए।

Jawan फिल्म Netflix  पर आते ही ये फिल्म भारत की नंबर 1 सबसे ज्यादा देखि जानी वाली फिल्म बन गई। केवल 2 हफ्तों मे ही इस फिल्म ने 3.7 मिलियन का आकडा पार कर दिया। इस फिल्म को 10,600,000. घंटे से भी ज्यादा देखा जा चुका है।

Shah Rukh khan की हाल ही मे आई फिल्म Jawan भारत की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म बन गई है Netflix पर। Netflix के डाटा के अनुसार Jawan non-English category मे तीसरे नंबर पर है। (इसे भी पढे : arjun कपूर की फिल्म Ladykiller ने एक दिन मे कमाए केवल 38,000 रुपए )

Jawan Netflix पर आते ही तबाही मचा डी है, इस फिल्म को Netflix पर 3.7 million वीवस प्राप्त हुए है ओर अभी तक इस फिल्म को 10,600,000 घंटे से अधिक देखा जा चुका है। इस फिल्म ने non-English category मे तीसरे नंबर की रैंक हासिल की है। ओर एक नंबर पर है Wingwomen, जिस पर करीबन 11,600,000 views है।

jawan

Tweeter पर हाल ही मे Netflix ने एक पोस्ट के जरिए साझा कीया की “Vikram Rathod” ने हमारे दिल को चोरी कीया ओर रिकार्ड बना दिया। जवान फिल्म ने Netflix पर स्ट्रीम होने के केवल 2 हफ्तों मे ही, यह फिल्म भारत की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली फिल्म बा गई। Jawan फिल्म अब हिन्दी,तमिल ओर तेलुगु मे Netflix पर लाइव हो चुकी है।

shah Rukh Khan ने अपनी हाल ही मे आई फिल्म Jawan के प्यार ओर कामियाबी को देखते हुए अपने चाहने वालों का सुक्रिया कीया। उन्होंने ने कहा की “मे इस बात से को जान कर बेहत ही उत्साहित हु की हमारी फिल्म Jawan भारत की सबसे ज्यादा देखि जाने वाली बन चुकी है Netflix पर। Netflix पर फिल्म को बेहत कम समय मे लाने के पीछे का करन है, की हम हमारे चाहने वालों का सुक्रिया अदा करना चाहते थे इतने प्यार ओर सपोर्ट के लिए।” उन्होंने आगे कहा की “Jawan केवल एक फिल्म ही नहीं है बल्कि ये एक celebration है हमारी story telling, Passion ओर vibrant spirit है हमारे इंडियन सिनेमा की। “

About Jawan:

jawan

Jawan मे Shah Rukh, Nayanthara, Vijay Sethupathi, Priyamani, Sanya Malhotra, Ridhi Dogra, Lehar Khan, Girija Oak ओर Sanjeeta Bhattacharya देखने मिले है, जिसे बनाने का पूरा क्रेडिट जाता है Atlee को, कयु की उन्होंने बेहत ही खूबसूरत तरीके से फिल्म को दरसाया है। Jawan फिल्म Shah Rukh Khan की ओर atlee की पहली फिल्म है जिसमे दोनों ने साथ मिल कर काम कीया है।

Shah Rukh Khan की अगली फिल्म:
Shah Rukh Khan हमे “Dunki” फिल्म मे देखने को मिलेंगे जिसे प्रस्तुत करेंगे Rajkumar Hirani। इस फिल्म मे हमे बड़े बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे जेसे की Taapsee Pannu, Vicky Kaushal, Vikram Kochhar, Anil Grover ओर Boman Irani। “Dunki” फिल्म भारतीय सिनेमा घरों मे Christmas पर देखने को मिलेगी।

पिछले एक साल मे Mobile का production हुआ 3 लाख करोड़  जानिए यहा click करके

#jawan