Olx Car खरीदने से पहले इन बातों का ध्यान रखना नहीं तो पछताओगे | Read This Before Buying A Olx Car

Olx Car

दोस्तों अगर आप olx car खरीदना चाहते है या फिर कही से भी Car या bike खरीदना चाहते है तो, खरीदने से पहले इन सभी चीजों का अवश्य ध्यान रखिए।

Olx Car

 

*Research : olx Car

1) budget:

सबसे पहले तो आपको अपना बजट दिसाईड करना होगा की आपका बजट कितना है ओर फिर उस हिसाब से आप गाड़ी का मॉडल डीसाईड करिए की आपको कॉनसी गाड़ी किस मॉडल की खरीदनी है, एसा नहीं होना चाहिए की आपका बजट कम है ओर आपको गाड़ी खरीदनी है 10 लाख की, तो सबसे पहले आप अपना बजट नक्की कीजिए ओर उसके बाद गाड़ी का मॉडल नक्की कीजिए।

2) Source :

सबसे पहले तो आपको ये देखना है की आपको गाड़ी खरीदनी है कहा से, आप अपने आस पास से काही खरीदना चाहोगे तो वो देखिए या फिर इंटरनेट पर रिसर्च कीजिए कहा ओर कितने प्राइस मे कॉन्से मॉडल की गाड़ी मिल रही है, जिसमे आप को ये मालूम पड़ेगा की आपके पास कोन कोन से विकल्प मोजूद है। गाड़ी कोइन्सी खरीदनी है ये भी नक्की करने से पहले आप ये देखिए की आप कितने लोग है, 2 लोग या 4 लोग अगर कम लोग है तो फिर आप innova जेसी car तो आप बिल्कुल भी नहीं खरीदना चाहोगे, उसकी जगह पर आप एक ऐसी गाड़ी खरीदना चाहोगे जो confort मे अछि हो।

olx Car

3) Kilometers:

दोस्तों गफड़ी की रिसर्च करते समय ये भी ध्यान रखना की गाड़ी कितने किलोमीटर्स चली है, अगर 50,000 से 60,000 किलोमीटर्स यार उस से कम चली है तो ढिक माना जाएगा पर अगर उस ज्यादा किलोमीटर्स गाड़ी चली है तो फिर उसे आपको अवॉइड करना चाहिए। ये भी ध्यान रखिया की गाड़ी 10 साल पुरानी है ओर गाड़ी सिर्फ 20,000 किलोमीटर्स चली है तो फिर आपको उस गाड़ी को चेक करवाना पड़ेगा क्यूँ की आज कल मिटर्स मे कम किलोमीटर्स भी दिखाया जा सकता है है तो ये भी ध्यान रखिए गा। गाड़ी की सर्विसिंग भी आपको चेक करनी पड़ेगी की गाड़ी कंपनी के official सर्विस सेंटर पर ही सर्विस हुई है ना।

*Inspection: olx Car

olx Car

आप नर अगर कोई गाड़ी खरीदने के लिए आपने मन बना लिए है तो फिर अब आपको उस गाड़ी का इन्स्पेक्शन करवाना होगा। इन्स्पेक्शन के लिये आपको पास बोहोत सारे विकल्प है, अगर आपके पहचान मे कोई गाड़ी की अछि जानकारी रखता है तो आप उसे भी ले जा सकते हो या फिर आप किसी कंपनी से कान्टैक्ट कर सकते है। Olx भी इन्स्पेक्शन की सर्विस provide करता है तो आप उसकी तरफ भी जा सकते है।

*अगर आप खुद गाड़ी का इन्स्पेक्शन करते है तो फिर आप इन सभी बातों का ध्यान रखिए।

1) Bodyline:

गाड़ी की चारों तरफ अछे से देखिए गाड़ी कोई छोटे मोटे screch है तो चलता है पर डेंट्स नहीं होने चाहिए, बोनट पर या फिर गाड़ी के ऊपर तरफ देखिए काही पर भी डेंट्स नहीं होने चाहिए। टायर्स भी देखिए कही टायर आपको तुरंत बदलने ना पड जाए, तो उसे भी अछे से देखिए।

2) Suspension:

गाड़ी के सस्पेन्शन को भी देखिए काही वह पर ऑइल लीकेज तो नहीं, नहीं तो आपको सस्पेन्शन बदलने पड सकते है।

3) Engine:

इंजन के आस पास किसी भी प्रकार का ऑइल लीकेज नहीं दिखना चाहिए।

4) Battery:

बैटरी के आस पास भी किसी भी का कोई problem नहीं होनी चाहिए।

5) Door:

अगर गाड़ी का कोई एक्सीडेंट हुआ है तो गाड़ी के दरवाजों खोल के ऊपर की साइड की रबर निकाल कर भी चेक कीजिए, वह पर भी किसी प्रकार का कोई डेन्ट नहीं होना चाहिए।

olx Car

6) Interior:

Interior मे आप सीट की कन्डिशन,डैश्बोर्ड की कन्डिशन भी चेक कीजिए कही कोई फैब्रिक बाहर तो नहीं निकला। सभी इलेक्ट्रानिक्स चेक कीजिए सभी बटन्स सही से काम तो कर रहे है ना, इंजन चालू कीजिए उसमे कोई एस खराब सी नॉइके तो नहीं ना या रही।

7) Steering:

इंजन चालू करने के बाद आप steering पूरा घुमाये left and Right दोनों साइड पूरा घुमाये इसमे आपको कोई वाइब्रैशन या कोई भी नॉइस नहीं आणि चाहिए।

8) Headlights:

इंजन स्टार्ट करने के बाद आप सभी लाइट्स चेक कीजिए कही कोई इशू तो नहीं अछे से चेक कीजिए। इंडेकटर्स सभी चालू कन्डिशन मे होने चाहिए।

9) Ac:

अगर गाड़ी मे Ac है तो उसे भी चालू करके चेक कीजिए,बराबर काम तो कर रहा है ना। अगर Ac थोड़ी देर तक कूल कर रहा है ओर थोड़ी देर बाद वापस से नॉर्मल हो रहा है तो फिर आपको उसे रिफिल करवाना पड सकता है।

10) Infotainment:

Infotainment सिस्टम को भी चेक कीजिए, ये क्या कंपनी की तरफ से दिया वही है ना, या फिर इसे अलग से लगाया है।

11) bonut checking:

गाड़ी के इंजन ओर Ac को ऑन करके चालू गाड़ी मे बोनट खोलिए ओर वह पर भी देखिए कही से कोई आवाज तो नहीं ना आ रही है, सब अछे से काम तो कर रहा है ना चेक कीजिए।

*Test Drive: olx Car

olx Car

गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेना भी बोहोत जरूरी है, टेस्ट ड्राइव मे भी आपको बोहोत सी ऐसी छीजे है जिसको, आपको चेक करना पड़ेगा।

1) Suspension Noice:

दोस्तों गाड़ी को आप आराम से चलाए, गाड़ी के सस्पेन्शन से यार गाड़ी के इंजन से किसी भी प्रकार की कोई नॉइस नहीं आनी चाहिए। स्टिरिंग से भी कोई नॉइस नहीं आनी चाहिए, स्टिरिंग सीधा होना चाहिए।

2) Engine Pickup:

इंजन का पिकप भी आपको चेक करना होगा, इंजन का पिकप अच्छा होना चाहिए जेसे बाकी के गाड़ी मे गाड़ी का पिकप होता है वेस आपको फ़ील होना चाहिए। इंजन से किसी भी प्रकार की नॉइसे नहीं आणि चाहिए।

olx Car

*Key Points: olx Car

इसमे आपको बोहोत सी छीजे को चेक करना पड़ेगा।

1) Insurance:

गाड़ी का इन्श्योरेन्स आपको चेक करना है, 3rd पार्टी है या फिर comprihensive, इन्श्योरेन्स कब expire हो रहा है, या फिर नेक्स्ट मन्थ इक्स्पाइर हो रहा है तो इसका भी ध्यान रखिए।

2) Car Keys:

चेक कीजिए की गाड़ी की चाविया दोनों है, ओर वर्किंग कन्डिशन मे होनी चाहिए।

3) Battery:

Battery के बारेमे भी एक बार जो भी ओनर ने उनसे औछ लीजिए की लैस टाइम कब चेंज किया था।

Warrenty:

देखिए की आपको warrenty मिल रही है की नहीं, अगर मिल रही है तो बढ़िया है।

*Conclusion:

olx Car

गाड़ी खरीद ने के बाद आपको किसी भी प्रकार की कोई भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए, ईसी लिए ध्यान रखिए की गाड़ी खरीद ते वक्त सभी छीजे के बारेमे मे आप बात कर लो, माँ लो अगर आपको आगे जा कर कोई प्रॉब्लेम फैस करनी पड़े तो आपके पास उसका solusion होना चाहिए।

यहा क्लिक करके जानिए Samsung s24 ultra मे आने वाले नए फीचर्स।

Source:

Olx