रोहित शेट्टी की आने वाली फिल्म Singham Again कॉप यूनिवर्स की सबसे बड़ी मूवी होने वाली है ,इस के पहले कॉप यूनिवर्स मे Singham,Singham Return,Simba ओर Sooryavanshi जे सही फिल्मे बना चुकी है Singham Again भी इशी का एक पार्ट होने वाला है। (इसे भी पढे: Salman Khan Upcoming movies | Salman khan की आने वाली कुछ ऐसी फिल्मे जिनका बजट 1000 करोड़ से भी ऊपर । )
Table of Contents
ToggleSingham Again के बारे मे:
देखिए सिंघम फिल्म अजय देवगन की सबसे सफल फिल्मों में से एक है जिसे बनाया था रोहित शेट्टी ने और इसी फिल्म से रोहित शेट्टी की कॉपी यूनिवर्स की शुरुआत हुई अब रोहित शेट्टी सिंघम का तीसरा पार्ट लेकर आ रहे यानई की Singham Again होने वाली है।
ये एक एक्शन थ्रीलर फिल्म होने वाली है ,आपको तो ही होगा की रोहित सेट्टी अपनी मूवी मे एक्शन के मामले मे कोय भी कसर नहीं छोड़ ते है। ये फिल्म भी कोप उनीवर्स से काही ना काही जुड़ी होगी।
Singham Again Star Cast:
Singham Again मे हमे बहुत सारी सेलिब्रिटी को कैट किया गए है जेसे की अक्षय कुमार (वीर सूर्यवंशी) के रूप मे ,अजय देवगन (बाजीराव सिंघम) के रूप मे ,टाइगर श्रॉफ (एसीपी सत्या) के रूप मे है
ओर रणवीरसिंह(संग्राम भालेराव) के रूप मे ,दीपिक पादुको (नेशक्तिशेट्टी) रूप मे ,करीना कपूर खान (अवनीका सिंघम),विक्कीकौशल,अर्जुन कपूर विलन के रूप मे ओर जैकी श्रॉफ (उमर हाफ़िज़) विलन के रूप मे।
Singham Again Villain First look:
Singham ka villain! Feeling on top of the world being a part of hit-machine Rohit Shetty sir's cop universe! I promise you there will be mayhem 🚨💥😈#SinghamAgain#RohitShetty @RSPicturez @ADFFilms @jiostudios @RelianceEnt #Cinergy pic.twitter.com/H0tIxA25iV
— arjunk26 (@arjunk26) February 14, 2024
ये Post कल रोहित सेट्टी ने अपने इंस्टा अकाउंट ओर अर्जुन कपूर ने अपने tiwitter अकाउंट पर शेर किया था। ईश मे अर्जुन कपूर एक ताल वार लिकर बेठे है। जो कहिना काही रोलेक्स की याद दिलता है इस फिल्म मे अर्जुन कपूर एक विलन का रोल कर ने वाले है। इस फिल्म मे उनका रोल बहुत मायने है की ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप।
Singham Again Villain:
इस फिल्म मे हमे जैकी श्रॉफ ओर उन के साथ-साथ एक और एक्टर है जो इस फिल्म में विलन का रोल करने वाला है जिसकी पिछली कई फिल्में हीरो के तोर पर लगातार फ्लॉप हो चुकी है।
इस फिल्म में वो जैकी श्रॉफ के साथ साथ विलन का रोल करेगे और वह एक्टर है “अर्जुन कपूर” वैसे तो अर्जुन कपूर ने हीरो के रोल में कुछ खास कमाल नहीं कर पाए है अब देखते है की वो विलन के रूप मे किया कर पते है।( यह भी पढ़े :Salman khan की आने वाली कुछ ऐसी फिल्मे जिनका बजट 1000 करोड़ से भी ऊपर । )
Singham Again VS Pushpa 2
आप समज रहे थे की Animal ओर Dunki सबसे बाद क्लेश है लेकिन वो तो बॉलीवूड ओर बोलीवुड था ले की ये साउथ ओर बॉलीवूड होगा हा मे बात कर रहा हु “Singham Again अगेन” ओर Pushpa 2 (the rule) एक साथ रिलीज हो ने वाली है। ये दोनों फिल्मे 15 अगस्त 2024 को रिलीज हो ने वाली है। देखना होगा की कोन कितना कलेक्शन कर थी है ।
Pushpa 2 (the rule) अल्लु अर्जुन की मच आवेटेड फिल्म Pushpa (the rise) का सेकंड पार्ट है जो पहले ही अपनी रिलीज डेट आनाउंस कर दीई थी। आपको पतही होगा की अल्लु अर्जुन की साउथ मे किट नई फेन फॉलोइनग है ये भी देख ने लायक होगा की कोन कितना अच्छा कर पाता है।
Singham Again Release Date:
ये फिल्म हमे 15 अगस्त 2024 मे सिनेमा घरोंमे देखा ने को मिलेगी ओर Pushpa 2 (the rule) भी इशी तारीख को रिलीज होने वाली है ये दो नो का कलेसे देख ने लायक होने वाला है। Singham Again हिन्दी,तमिल,तलुगू,कनाडा जेशी भाषा मे रिलीज किया जाएगा।
इसे पढ़ ने के लिए धन्यवाद।