Upcoming Cars | कुछ ऐसी Cars जो भरपुर फीचर देंगी

upcoming car

दोस्तों Festival सीजन स्टार्ट हो चुका है ओर इस टाइम हर कोई गई गाड़ी खरीदना पसंद करता है। आज मे आपको 8 ऐसी Upcoming  Cars के बारेंमे बताऊँगा जो इस festive सीजन पर लॉन्च होने वाली है।

1)Hyundai Upcoming Car Creta Facelift:

Hyundai Upcoming car Creata Facelift

Creta Facelift का प्राइस हमे 10 लाख 90 हजार तक का ऑन रोड प्राइस देखने को मिल सकता है। इस गाड़ी के अंदर हमे नया 1.5 लीटर नया turbo पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा जो की 160ps के साथ 260 न्यूटन मीटर का टोर्क प्रवाइड करेगा। पुराना 1.5 पेट्रोल इंजन ओर 1.5 डीजल इंजन को भी कन्टिन्यू किया जाएगा। hyundai के creta facelift के इंटीरियर को नया डिजाइन किया गया है। इंटीरियर मे हमे डेसकेम ओर 360 डिग्री का कैमरा देखने को मिलेगा। Infotainment screen भी हमे बड़ी देखने को मिलेगी, ओर भी बोहोत सारे नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। Creta Facelift लॉन्च होते ही सीधा कॉमपीटीसन रखेगी kia seltos के साथ।

2)Mahindra Upcoming car xuv 300 Facelift:

Mahindra Upcoming car XUV 300

xuv 300 Facelift को लगातार टेस्ट किया जा रहा है। इस गाड़ी का प्राइस हमे 8 लाख 25 हजार से लेकर 15 लाख 15 हजार तक देखने को मिल सकता है। ईस गाड़ी के फ्रन्ट मे हमे नए लाइटिंग सेटअप देखने को मिलेंगे। ईनटीरियर मे हमे 10 इंच की infotainment सिस्टम ओर वायरलेस चार्जिंग देखने को मिलेगा। इसमे xuv 300 मे आने वाले इंजन को ही कन्टिन्यू किया जाएगा, यानि की 1.2 लीटर turbo पेट्रोल इंजन ओर 1.5 लीटर Turbo डीजल इंजन के साथ देखने को मिलेगा।

3) Honda Upcoming car wr-v Facelift:

Honda Upcoming car WV-R Facelift

wr-v Facelift का प्राइस मे लगभग 8 लाख तक का ऑन रोड प्राइस देखने को मिल सकता है। इस गाड़ी के अंदर हमे 2 इंजन ऑप्शन देखने को मिलेंगे। पहला 1.2 टू सिलेंडर पेट्रोल इंजन ओर दूसरा 1 लीटर थ्री सिलेंडर पेट्रोल इंजन। ये गाड़ी इंडियन मार्केट मे कॉमपिट करेगी Hyundai venue, Tata Nexon, Mahindra xuv 300, Kia sonet ओर breza जेसी गाड़ियों के साथ देखने को मिलेगा।

4)Tata Upcoming car Altroz Racer:

Tata Upcoming car Altroze Racer

Altroz Racer को 2023 के ऑटो expose के अंदर दिखाया गया था। इस गाड़ी का प्राइस हमे 10 लाख तक ऑन रोड देखने को मिल सकता है। Altroz Racer के नादार हमे नया 1.2 लीटर turbo पेट्रोल इंजन देखने को मिलेगा। जो की 118 bhp के साथ 170 न्यूटन मीटर का देखने को मिलेगा। इस गाड़ी के अंदर हमे रेड ओर ब्लैक कलर के कॉमबीनेसन का एक स्पोर्टी लुक देखने को मिलेगा। इस गाड़ी मे हमे 10.5 इंचेस की इन्फोटैन्मन्ट सिस्टम,वायरलेस चार्जिंग ओर सन्रूफ जेसे एक्स्ट्रा फीचर्स देखने को मिलेंगे।

5) kia Upcoming car sonet Facelift:

kia Upcoming car sonet Facelift

Sonet Facelift के कई सारे फ़ोटोज़ सामने आए है। इस गाड़ी का प्राइस हमे 8 लाख से 15 लाख तक का देखने को मिल सकता है। गाड़ी के अंदर बोहोत सारे चेंजेस कीये गए है। इसमे नए डिजाइन के लाइटिंग सेटअप देखने को मिल सकते है। sonet के पुराने इंजन को ही कन्टिन्यू किया जाएगा यानि की 1.2 लीटर के पेट्रोल इंजन ओर 1.5 turbo चार्ज डीजल इंजन देखने को मिलेगा।

6) Jeep Upcoming car Renegade:

Jeep Upcoming car Renegade

Jeep Renegade car एक lifestyle Suv रहेगी जिसका प्राइस हमे 14 लाख के आस पास देखने को मिल सकता है। इस गाड़ी के अंदर हमे दो इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे, पहला 1.4 लीटर turbo चार्ज पेट्रोल इंजन ओर दूसरा 2 लीटर multi जेट दिसेल इंजन। ये गाड़ी 4×4 रहेगी, ओर इंटीरियर मे हमे sunroof ओर climate कंट्रोल, क्रूस कंट्रोल देखने को मिलेगा। ये गाड़ी इंडियन मार्केट मे Mahindra thar से कॉमपीट करेगी।

7) Tata Upcoming car Punch EV:

Tata Upcoming car Punch EV

Punch EV का प्राइस हमे 10 लाख ऑन रोड तक का देखने को मिल सकता है। ये Car एक इलेक्ट्रिक Car रहेगी जिसमे हमे 30 किलो वोट हावर लिथियम बैटरी पैक के साथ देखने को मिलेगा वो भी tata के जीपरोंन टेक्नॉलोजी के साथ। ये हमे एक सिंगल बैटरी चार्ज मे 300 किलोमीटर की रेंज प्रोवाइड करेगा। ये गाड़ी फास्ट चार्जिंग supprt रहेगी ओर इस car के कलर्स मे हमे बोहोत सारे options देखने को मिलंगे। इसमे हमे वायरलेस चार्जिंग ओर सन्रूफ भी देखने को मिलेगी ओर भी बोहोत सारे aditional फीचर्स देखने को मिलेंगे।

8) Kia Upcoming car Grand Carnival:

Kia Upcoming car Grand Carnival

Grand Carnival को 2023 के ऑटो एक्सपो मे दिखाया गया था। इस गाड़ी का प्राइस हमे 30 लाख से लेकर 40 लाख के बीच देखने को मिलेगा। Grand Carnival के इंटीरियर को पूरी तरह से redesign किया गया है, जिस ये car ज्यादा शार्प ओर अट्रैक्टिव बनाया गया है। इसमे हमे डबल sunroof electronic seat, बडा infotainment सिस्टम ओर advance driver assistant system। Grand Carnival सिर्फ एक ही इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जो की रहने वाला है 2.2 को सिलेंडर turbo चार्ज डीजल इंजन। Grand Carnival इंडियन मार्केट मे कॉमपिट करेगी totyota Innova के साथ।

यह click करके जानिए Olx car के बारेमे।