Hero electric scooter आज कल आपको इंडियन मार्केट मे आसानी से देखने को मिल जाएंगे। इस पोस्ट मे आप Hero के कुछ इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के बारेमे जनोगों जो आपको बेहत ही पसंद आएंगे।
Table of Contents
Toggle1)Hero Electric Scooter Hero Atria:
price: 74 हजार ऑन रोड़
Range: 60 kmp single charge
charger: गाड़ी के साथ मिलेगा फ्री
Charging Time: 4 घंटे फूल चार्ज
Lights: LED
Keys : Reomote key system
Battery: None Removable
Tyres: ट्यूबलेस
Without Licence: YES
ये है Hero की एक इलेक्ट्रिक scooter जिसमे आपको काफी सारे फीचर्स देखने को मिलेंगे,Hero के इस electric scooter को लेने का सबसे बड़ा फायदा तो ये है की , इसे चलाने के लिए आपको licence की जरूरत नहीं पड़ेगी यानि की आप इसे बिना Licence के भी चला सकते हो, ओर आपका कोई भी चालान भी नहीं कटेगा, आप इसे बिना हेलमेट के भी चला सकते हो, पर मे आपको रेकॉमेंड करूंगा की आप हेलमेट पहन कर ही चलाए। ये एक electric स्कूटर है तो इसमे मे आपको सभी lights LED देखने को मिलेंगे, ओर ट्यूबलेस टायर भी देखने को मिलेंगे। इस स्कूटर के साथ आपको चार्जर भी देखने को मिलेगा। बात करे अगर मीटर की तो मीटर मे सबसे पहले आपको, चार्जिंग देखने को मिलेगा,गाड़ी मे कितना चार्ज है, उसके बाद गाड़ी की स्पीड दिखाएगा, ओर स्कूटर कितने किलोमीटर्स चली है वो दिखाएगा।
इसके साथ आपको एक एंटी शिफ्ट सिस्टम देखने को मिलेगा यानि की आपको एक इलेक्ट्रिक key देखने को मिलेगी जिससकी मदद से आप बिना छवि के भी unlock कर सकते है ओर अगर कोई आपके गाड़ी से छेड़छाड़ करता है तो उसका भी आपको अलार्म सिस्टम देखने को मिलेगा। अगर बाद करे इस scooter के range की तो एक 60 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगा ओर बात करे चार्ज होने की तो, ये फूल चार्ज होने के लिए टोटल 4 घंटे का टाइम लेती है। बात करे लाइट बिल की तो 10 से 15 के आस पास आएगा, यानि की आप इसे 10 से 15 रुपे मे 60 किलोमीटर्स तक चला पाओगे। बात करे Hero के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्राइस की तो ये स्कूटर आपको 74 हजार मे देखने को मिलेगी ऑन रोड। जो की काफी अच्छा माना जाएगा। अगर आपको फॅमिली मे कोई अन्डर ऐज का बच है जो अपने ट्यूशन के लिया काफी दूर जाते है तो उनके लिए ये एक काफी सही विकल्प कहलाएगा।
2)Hero Electric Scooter Hero Photon:
price: 90 हजार ऑन रोड़
Range: 100 kmp single charge
charger: गाड़ी के साथ मिलेगा फ्री
Charging Time: 4 से 5 घंटे फूल चार्ज
Lights: LED
Keys : Reomote key system
Battery: None Removable
Tyres: ट्यूबलेस
Without Licence: NO
ये स्कूटर दिखने मे एक काफी क्लासिक लुक देता है, जो की काफी ज्यादा प्रीमियम लगता है। फ्रन्ट मे आपको एक LED हेड लाइट देखने को मिलती है। एक हाई क्वालिटी के मटगार्ड देखने को मिलेंगे ओर टूबलेस टायर देखने को मिलेंगे। अगर बात करे इसके मीटर की तो इसके मीटर मे आपको एक डिजिटल मीटर देखने को मिलेगा पर ये Hero Atria की तरह उतना अट्रैक्टिव नहीं लगता। मीटर मे आपको गाड़ी की चार्जिंग दिखाएगा, गाड़ी की स्पीड ओर गाड़ी कितने किलोमीटर्स चली है वो दिखाएगा।
आगे की तरफ एक थोड़ी स्पेस देखने को मिलेगी जिसमे आप अपना फोन वगेरा रख सकते है। इसमे भी आपको गाड़ी के साथ चार्जर भी देखने को मिलेगा ओर वाहू रीमोट सिस्टम वाली keys देखने को मिलेंगी जिस से आप बिना चावि के रीमोट की मदद से गाड़ी को लॉक ओर unlock कर सकते है। बात करे इसके रेंज की तो ये गाड़ी एक सिंगल चार्ज मे 100 किलोमीटर्स की रेंज दे देगा, ओर ये करीब 4 से 5 घंटे का टाइम लेगा फूल चार्ज होने मे, बात करे अगर लाइट usage की तो करीब 20 से 25 रुपे की लाइट use कर लेगा यानि की आप इसे 20 से 25 रुपए मे आप इसे 100 किलोमीटर्स तक चला पाओगे। बात करे इसकी प्राइस की तो 90 हजार ऑन रोड़े प्राइस देखने को मिलेगी।
3)Hero Electric Scooter Hero Optima:
price: 82 हजार ऑन रोड़
Range: 120 kmp single charge
charger: गाड़ी के साथ मिलेगा फ्री
Charging Time: 4 से 5 घंटे फूल चार्ज
Lights: LED
Keys : Reomote key system
Battery: Removable
Tyres: ट्यूबलेस
Without Licence: NO
Hero की ये जो स्कूटर है ये काफी ज्यादा फेमस है। बात करे इसके मीटर के बारेमे तो इसमे भी आपको एक फुली डिजिटल मीटर देखने को मिलेगा जिसमे सबसे पहले तो गाड़ी का चार्ज दिखाएगा,गाड़ी की स्पीड दिखाएगा ओर गाड़ी कितने किलोमीटर्स चली है वो दिखाएगा। फ्रन्ट मे आपको LED lights देखने को मिलेंगे। इस गाड़ी का डिजाइन काफी याचा है प्यारा सा है। बात करे अगर इस स्कूटी की रेंज की तो बाकी दोनों गाड़ियों से ज्यादा है इस गाड़ी की रेंज ओर वो है 120 किलोमीटर्स सिंगले चार्ज मे, जो की एक काफी अछि बात है, ओर ये भी 4 से 5 घंटे मे फूल चार्ज हो जाएगी।
आगे ओर पीछे की तरफ दोनों ट्यूबलेस टायर्स देखने को मिलेंगे। इसमे भी आपको remote key सिस्टम देखने को मिलेगा जिसकी मदद से आप बिना चावि ही गाड़ी को लॉक ओर अन्लाक कर सकते हो जो की एक काफी अछि बात मानी जाएगी। इसमे आपको एक अलग से बैटरी कैरी करने का विकल्प भी देखने को मिलेगा, आप अलग एक बैटरी केरी कर सकते हो, ओर इसकी बैटरी को आप निकाल भी सकते हो यानि की आप इसकी बैटरी को चार्ज करने के बाद भी इसमे लगा सकते हो, ये भोई एक काफी अकघि बात है अगर आपका घर किसी बिल्डिंग की 3 या 4 फ्लोर पर है तो आप आराम से चार्ज करने के बाद इसमे लगा सकते हो। बात करे अगर प्राइस की तो ये गाड़ी आपको 82 हजार मे ऑन रोड़ देखने को मिलेगी।
यह क्लिक करके जानिए 8 Upcoming Cars के बारेमे