Tripti Dimri बन चुकी है National Crush | Tripti Dimri ने Rashmika Mandana को छोड़ दिया पीछे |

tripti dimri

Tripti Dimri यह एक एसा नाम है, जो आज कल हर एक सोशल मीडिया plateforme पर काफी चर्चा मे चल रहा है। जब से Ranbir Kapoor की फिल्म “Animal” रिलीज हुई है तब से उनकी फेन फालोइंग काफी बड़ी है. ( Also Read this : “Hanuman” south की fantastic movie का ट्रैलर रिलीज होगा बोहोत हगी जल्द )

एक जमाना था जब tripti dimri ने काफी मेहनत की थी, काफी संघर्ष किया था ओर आज ऐसा लग रहा है tripti dimri को उनके मेहनत का, उनके संघर्ष का फल आज जा कर मिला है, ओर वे डीसर्वे करती है।

फिल्म “Animal” मे उन्होंने ‘Zoya’ का किरदार निभाया था, पर यह किरदार केवल 15 से 20 मिनट्स का था पर यह लोगों को बेहद पसंद ।

tripti dimri, animal movie tripti dimri

Tripti Dimri :

यू तो tripti dimri बोहोत से फिल्मों मे फीचर हुई है पर ऊन फिल्मों से उनके करिअर मे कुछ ज्यादा ग्रोथ नहीं देखने को मिली थी पर जो “Animal” फिल्म ने उन्हे सफलता दी उसका कोई हिसाब नहीं।

tripti dimri यू तो बोहोत से फिल्मों मे काम कर चुकी है जेसे की Qala, Bulbul, Laila majnu, mom ओर Poster boys पर उन फिल्मों मे उन्हे ज्यादा नोटिस नहीं किया गया था।

“Animal” फिल्म मे tripti dimri का केवल 15 से 20 मिनट का ही रोल था पर उन्हे इस फिल्म से जेसी ग्रोथ मिली है उसका कोई हिसाब ही नहीं।

कहते है कभी कबार quality वो काम कर जाती है जो quantity नहीं कर पाती। वेसे तो फिल्म “Animal” मे Ranbir kapoor, boby deol ओर Rashmika mandana का ही मुख्य किरदार था पर tripti dimri की जो ranbir kapoor के साथ केमेस्ट्री थी वो सभी को बेहत ही ज्यादा पसंद आई।

tripti dimri

“Animal” फिल्म के रिलीज होने से पहले Tripti Dimri के सोशल मीडिया पर बहत ही कम फॉलोवर्स थे instagram पर उनके करीब 6 से 7 लाख तक फॉलोवर्स थे पर जेसे ही फिल्म “Animal” रिलीज हुई उनके फॉलोवर्स अचानक से बढ़ने लगे ओर आज उनके फॉलोवर्स मिलियंस मे।

पहले Rashmika Mandana को नैशनल crush माना जाता था पर Animal फिल्म के रिलीज होने के बाद से ही नैशनल crush का खिताब उनसे छिन गया ओर tripti dimri अभी national crush बन चुकी है ।

वेसे तो फिल्म “Animal” मे जिन केरेक्टर्स को ज्यादा दिखाया गया उनकी फ़ोलोइंग बढ़नी चाहिए थी पर केवल 15 से 20 मिनट के किरदार ने वो कर दिखाया जो अच्छे अच्छे किरदार नहीं कर पाते।

कुछ फेन्स कह रहे थे की “Animal” फिल्म के डायरेक्टर ने केवल इस फिल्म मे दो काम अच्छे कीये एक Boby Deol को मोका दिया ओर दूसरा Tripti Dimri को फीचर किया। फेन्स तो यह भी कह रही थे की कहा छुपा कर रखा था अब तक इस बेहतरीन actoress को।

वेसे तो “Animal” फिल्म थोड़ी violance टाइप की है फिर भी इस फिल्म ने 700 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया है।