John Abragam का धासू कमबैक तो पहले ही हो चुका है लेकिन अब बारी है उनके करियर के सबसे बड़े हुकम के इक्के की जो कि है Vedaa उनकी आने वाली मच अवेटेड फिल्म Vedaa का टीजर रिलीज कर दिया गया है हम जानेगे ये फिल्म कब रिलीज होगी इस फिल्म को कोन डायरेक्ट कर रहे है कोन कोन से स्टार कास्ट इस फिल्म से जुड़े है ओर बहुत कुछ हम जानेगे।
Table of Contents
ToggleVedaa John abragam:
Bolly Wood के सबसे हैंडसम सुपरस्टार जॉन इब्राहिम जो हर बार प्रॉमिस करते हैं कि वह कुछ ना कुछ नया माल अपनी फिल्मों से फैंस को सर्व करेंगे जिसे देखने में फैंस को बोरियत ना हो और पब्लिक जब भी पैसे और टाइम
Vedaa movie poster:
Dive into the world of #Vedaa.
— John Abraham (@TheJohnAbraham) February 7, 2024
Releasing in cinemas on July 12th! #Sharvari @nowitsabhi @tamannaahspeaks @nikkhiladvani @monishaadvani @madhubhojwani @shariqpatel @minnakshidas @aseem_arora @ZeeStudios_ @EmmayEntertain @johnabrahament @anilandbhanu @ZeeMusicCompany @zeecinema pic.twitter.com/5F4xiOmjrH
लगाकर इन्हें बड़े पर्दे पर देखने जाए तो उन्हें हर बार जॉन इब्राहिम एक नए अवतार में नजर आए और उसी प्रॉमिस के साथ इनकी फिल्मों का इंतजार कर रहे सभी फैंस के लिए आज इनकी अगली फिल्म वेदा के एक बेहतरीन Teaser रिलीज कर दिया है। (ये भी पढ़े: Fateh Movie 2024 | Teaser,Poster,Star cast,Budget,Director )
Vedaa movie teaser video:
Review:
जिसकी शुरुआत के चंद सेकंड में ही फिल्म के लेवल का और इसकी अहमियत का पता चल जाता है जॉन अब्राहम और शर्वरी वा की इस धमाकेदार एक्शन पैक्ट फिल्म में एक सरप्राइजिंग एलिमेंट भी रिवल हो चुका है जो कि तमन्ना भाटिया होने वाली है टीजर देखकर पता चलता है कि जॉन इस फिल्म में एक बॉक्सिंग कोच की भूमिका में नजर आने वाले हैं और एक धड़े से लड़ने के लिए शर्वरी वाग को बॉक्सिंग सिखा करर उनके खिलाफ खड़ा कर रहे हैं टीजर में मारधाड़ और राजनीति की वि झलक दिखाई गई है।
टीजर की शुरुआत वेदा यानी कि शर्वरी वाघ से होती है जो विरोधी बन सिस्टम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए आगे बढ़ती है अपने हक के लिए लड़ाई में वेता को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है तमाम पर स्थितियों में भी वह चट्टान की तरह खड़ी रहती है।
एक धमाके के बाद टीजर में जॉन अब्राहम की एंट्री होती है वह कहते हैं “मुझे झगड़ना नहीं आता सिर्फ जंग लड़नी आती है” जब दुश्मन उनसे पूछते हैं कि वह कौन है तब जॉन खुद को सबका बाप बताते हैं जी हां टीजर में फुलऑन एक्शन दिखाई दे रहा है जॉन और शर्वरी मिलकर दुश्मनों का खात्मा करने के लिए एक साथ आगे बढ़ते हैं एक सीन में तमन्ना भाटिया भी नजर आई हैं इस टीजर को देखने के बाद लोगों का कहना है कि यह फिल्म एक्शन के के मामले में पठान से भी तगड़ी होने वाली है।
Star cast of vedaa:
शरवरी वाघ,जॉन अब्राहम,तमन्ना भाटिया,क्षितिज चौहा,अभिषेक बैनर्जी जेसे स्टार इस मूवी से जुड़े है ये मूवी बहुत ही बेहतरीन होने वाली है। इस मूवी मे सब का एक अहम रोल होने वाला है जो इस मूवी को एक नाया मोड लेने पर मजबूर करेगी।
Director and Writer:
इस मूवी को Nikkhil Advani डायरेक्ट किया है जीनो ने Kal Ho Naa Ho,Mumbai Diaries,Since ,Chandni Chowk to China,Batla House,Hero,Katti Batti,Delhi Safari,Patiala House,Satyameva Jayate 2 जेसी बेहतरीन मूवी डायरेक्ट कर चूके है इस मूवी को Aseem Arora ने लिखा है।
Release date:
इस मूवी रिलीज डेट पोस्टर के सात की अनाउंस कर दी गई थी। ये मूवी हमे 12 जुलाई 2024 को सिनेमाघरों मे देख ने को मिलेगी। इस मूवी को हिन्दी,तमिल,तेलुगु,मलियालम,कन्नड जेसी भासा मे रिलीज किया जाएगा।
Budget:
John Abraham और शर्वरी वाघ की फिल्म Vedaa का बजट ₹70 करोड़ से ₹80 करोड़ के आस पास बताया जा रहा है। ये मूवी इमोसिऑन,एक्शन,सस्पेंस से भर पुर होने वाली है जिस मे हमे जॉन अब्राहम हमे एक लीड रोल निभाते नजर आएगे।
इसे पढ़ने के लिए धन्यवाद ।