Animal Movie Is Cancer |

Animal

दोस्तों Animal एक ऐसी मूवी है जिसने अभी तक वर्ल्डवाइड 700 से भी अधिक का कलेक्शन कीया है। जब से Animal फिल्म रिलीज हुई है तब से हर तर animal ओर animal ही हो रहा है। आज हम यह पर जो भी आप के साथ sharre करेंगे वो हर एक चीज को dhruv rathee के विडिओ से लिया गया है। (इसे भी पढे: Technical Guruji की Car collection )

उन्होंने हाल ही मे एक विडिओ अपलोड कीया था ओर उसमे उन्होंने कहा की ” ये जो animal फिल्म है ये एक cancer है, ये केसे खुले आम cigarate को प्रमोट कर रहे है।” ऐसी फिल्मों को देख कर हमारे समाज पर क्या असर पड़ेगा क्यू की ज्यादा तर फिल्मे youngsters ही तो देख ते है।

उन्होंने कहा की एस बंदा जो cigarate पिता है,सराब पिता है, ग़ुस्सा होने पर अपने ही बीवी पर Gun तांग सकता है, उसे ऐसी फिल्मों मे कूल दिखाया जाता है।

Animal फिल्म की असल सचाई:

aniaml

अगर किसी भी बच्चे के लाइफ मे पिता ऐब्सन्स होते है या फिर उनके साथ सकती से पेस आते है, तो उनमे एक psychological प्रॉब्लेम डिवेलप हो जाती है ओर ईसी चीज को फिल्म “Animal” मे अच्छे से दर्शाया गया है, पर फिल्म मे कही पर भी यह नहीं दिखाया गया की Hero को किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लेम है। ओर ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे है कई स्टडीस मे ये दिखाया गया है। “Animal ” फिल्म मे दिखाया गया है की हीरो कई बार उसकी बीवी पर हाथ उढ़ा ता है, मारता पीटता है ओर Gun भी तान देता है, सामने से उसकी बीवी भी उसे थप्पड़ मारती है, पर ऐसा क्यू दिखाया गया है फिल्म मे, तो इसका जवाब है, अगर किसी रीलैशन्शिप मे जब तक लड़का लड़की एक दूसरे को थप्पड़ ना मारे तब तक lovestory कम्प्लीट नहीं होती ओर ये हम ऐसे ही नहीं कह रहे ये खुद “Animal” फिल्म को बनाने वाले Sandeep Vanga का कहना है, उन्होंने एक इंटरव्यू मे ये कहा था।

फिल्म मे Hero इतने लोगों को मारता है पर कभी भी उसकी पत्नी उसे छोड़ कर जाने की बात नहीं करती पर जब हीरो एक्स्ट्रा अफेर करता है तब वो कहती है की जाओ उसे मार दो। अपनी lover को कहता है की अगर तुम्हें मुजसे प्यार है तो मेरे जूते चाटो । फिल्म मे दिखाया गया है की हीरो को अपने पिता का प्यार नहीं मिला ओर हीरो खुद अपने बच्चों को इग्नोर कर देता है । फिल्म मे हीरो को काही पर भी एसा नहीं दिखाया गया की हीरो कोई मेंटल डिसॉर्डर था। अंत मे ये भी दिखा सकते थे की हीरो कोई मेंटल डिसॉर्डर था ओर अंत मे उसका ह्रदय परिवर्तन हो गया।

Animal फिल्म कॉपी:

Paste मे ऐसे कई फिल्मे बन चुकी है जिसमे ऐनमल फिल्म की ही तरह दर्शाया गया है की जब बेटे को पिता का प्यार नहीं मिला तो बीटा ऐसा क्रूरता वाला बन जाता है। “The Godfather” नाम से एक फिल्म आई थी जिसमे दिखाया गया था की, एक गैंगस्टर अपना बिजनस चल रहा होता है ओर उसका बेटा अमेरिका मे रहता है पर जब बिजनस मन ऊपर जब हमला होता है तब उसका बेटा वापस आता है ओर उसके पिता के हमलावरों को ढूंढ ढूंढ कर मार देता है, उस बीच उसे पता चलता है की उसकी बड़ी बहन का पति भी उस हमले मे सामील है, तो वो उसे भी मार देता है। Animal फिल्म को अगर अअपने देखा है तो आपको सिर्फ इतना सुन कर ही पता चल गया होगा। पर “The Gangster” फिल्म गैंगस्टर वाली थी ओर “Animal” फिल्म मे गैंगस्टर ओर कबीर सिंघ फिल्म का मिक्सउप करके बनाया गया है, आखिर क्यू ना एसा हो ‘Animal ‘ ओर ‘Kabir singh’ को बनाने वाला एक ही इंसान था।